विधिक सेवा जागरुकत शिविर

विधिक सेवा जागरुकत शिविर

विधिक सेवा   जागरुकत शिविर

नर्वदेश्वर विधि महाविद्यालय चिनहट लखनऊ, मे विधिक सेवा जागरुकत शिविर का आयोजन नन्दपुर गांव चिनहट लखनऊ मे 
आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री आशीष कुमार जैन (अधिवक्ता पैनल) विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ,  मुख्य 
अतिथि श्री अरविंद कुमार पांडेय (रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज) और प्रबंधक प्रो.एन.एम त्रिपाठी ने स्वास्थ्य अधिकार से संबंधित 
विधिक जानकारी दिया । प्राचार्य डाक्टर वी.के.शुक्ला ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। डाक्टर प्रीति मिश्रा (प्रभारी , विधिक 
सेवा केंद्र नर्वदेश्वर विधि महाविद्यालय) और सभी शिछको ने मिलकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया।